Kisan Seva Kendra

किसान सेवा केन्द्र

 

राज्य के तहत 248 पंचायत समिति मुख्यालय एवं 3000 ग्राम पंचायतों के मुख्यायल पर किसान सेवा केन्द सह विलेज नोलेज सेन्टर के निर्माण कार्य स्वीकृत है। जिसमें पंचायत समिति के कार्य की लागत प्रति इकाई 10 लाख तथा ग्राम पंचायत की 9 लाख की राशि स्वीकृत है। योजनान्तर्गत दिसम्बर 2017 तक पंचायत समिति के 248 कार्यों मे से 244 कार्य पूर्ण हो गये है तथा ग्राम पंचायत के 3000 कार्यों में से 2717 कार्य पूर्ण, 81 कार्य प्रगतिरत एवं 102 कार्य अप्रारम्भ है।

 

Related Documents
Enter your search string and click the Go button
Enter your search string and click the Go button