चौदहवां वित्त आयोग के तहत पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास हेतु वर्ष 2015-16 से शत् प्रतिशत राशि ग्राम पंचायतों को सीधे ही हस्तांतरित की जा रही है, जिससे जमीनी स्तर पर नागरिकों की बुनियादी न्यूनतम जरूरतों की पूर्ती हो सके। इस हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना का निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक राज्य विशिष्ट मार्गदर्शिका ’’आपणी योजना आपणो विकास’’ तैयार की गई है, जो इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर में जिला/ब्लॉक स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों/कार्मिकों को वितरीत की गई है। पचायती राज मत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 की ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार करने के लिए जन योजना अभियान ( दिनांक 2 अक्टूबर, 2018 से 31 दिसम्बर, 2018) ‘‘ सबकी योजना सबका विकास‘‘ चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत निर्धारित गतिविधियों एवं समय सारिणी के अनुसार वर्ष 2019-20 की सहभागी एवं समन्वित ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार कर, प्लान-प्लस सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जावेगी।
Related Documents
Guideline